Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने दीपावली से जुड़ी परंपराओं को America के ताने-बाने से जोड़ा है : Joe Biden

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाई है और दीपावली से जुड़ी परंपराओं को देश के ताने-बाने से जोड़ा है। जाे बाइडेन ने एक संदेश में कहा, कि ‘अमेरिका और दुनिया भर में उत्सव मना रहे हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के एक अरब से अधिक लोगों को हम दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।’’ उन्होंने कहा, कि ‘दक्षिण एशियाई अमेरिकियों की पिछली कई पीढ़ियाें ने दीपावली की उन परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है – जो अज्ञानता, नफरत और विभाजन के अंधेरे के बजाय ज्ञान, प्रेम और एकता की रोशनी तलाशने के संदेश का प्रतीक हैं।’’

उन्होंने 12 नवंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में कहा, कि ‘यह एक संदेश है जिसने हमारे देश को पिछले कुछ कठिन वर्षों के दौरान मजबूत होकर उभरने में मदद की है और यह अब पहले से कहीं अधिक मायने रखता है। मैं कामना करता हूं कि इस दीपावली पर हम अपनी साझा रोशनी की ताकत को लेकर चिंतन करें..।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी सोमवार को एक संदेश जारी कर अमेरिका और दुनिया भर में दीपावली मनाने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों को इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version