Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, संचालिका और दो ग्राहक गिरफ्तार

Spa Centre

Spa Centre

Spa Centre : गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय की कौशांबी पुलिस ने वैशाली में स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया और संचालिका व दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी सांझा की।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में की गयी, इस मामले में चार पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया है, जो ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाई गईं। गिरफ्तार किए गए ग्राहकों की पहचान अरुण कुमार (29) और शशिकांत (46) के रूप में हुई है।

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की गई, पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि एक महिला संचालिका ग्राहकों से मोटी रकम वसूलती थी और उन्हें इस काम के एवज में थोड़े-थोड़े पैसे देती थी।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने महिला संचालिका और दोनों ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version