भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद धरती पर वापस लौट रही हैं। नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक सुनीता और बैरी विल्मोर को लेकर लौट रहा यान तड़के 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा के पास समंदर में लैंड करेंगा। वहां से नासा, स्पेसएक्स की टीम उन्हें बाहर निकालेगी। आपको बतादें कि धरती से कई सो किलोमीटर से भी अधिक ऊंचाई पर बनाए गए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीने से भी अधिक समय से फंसीं सुनीता और उनके सहयोगी बैरी विल्मोर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी- NASA ने खास मिशन पर भेजा था। हालांकि, तकनीकी कारणों से सुनीता और विल्मोर की वापसी पूर्व निर्धारित समय से नहीं हो सकी। अब 286 दिनों के बाद दोनों को अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी- स्पेसएक्स और नासा के सहयोग से वापस लाया जा रहा है। नासा ने बताया है कि सुनीता और विल्मोर को लेकर वापस लौट रहा अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतारा जाएगा। भारतीय समयानुसार यान अब से थोड़ी ही देर के बाद यानी तड़के 3.27 बजे धरती पर आ जाएगा।
“अंतरिक्ष परी की वापसी”: बस कुछ घंटे और उसके बाद भारत की बेटी Sunita Williams धरती पर लेगी ग्रैंड एन्ट्री

Sunita Williams