Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

देरी से आने वाली उड़ानों पर दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए की विशेष व्यवस्था

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर 3 घंटे से अधिक विलंब से पहुंचने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि वे शीघ्र टर्मिनल पर वापस आकर फिर आगे की अपनी संबंधित उड़ानों में सवार हो सकें। हवाई अड्डा संचालक दिल्ली- ‘इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल)’ के अनुसार, ऐसे यात्रियों को अपनी-अपनी उड़ानों में दोबारा सवार होने में होने वाली असुविधा और प्रतीक्षा समय को घटाने के लिए, उन्हें सुरक्षा जांच की सामान्य प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी तथा यह प्रक्रिया अलग से की जाएगी, ताकि वे सुरक्षा क्षेत्र (एसएचए) में वापस लौट सकें। सरकार ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल में ढील दी है, ताकि कोहरे, मौसम या तकनीकी कारणों से तीन घंटे से अधिक विलंबित या रद्द हुई उड़ानों के यात्रियों को विमान से उतरने और टर्मिनल पर वापस लौटने की सुविधा मिल सके। नियमों में ढील के बाद, डायल ने सोमवार को कहा कि उसने ऐसे यात्रियों के लिए सभी तीन टर्मिनल टी 1, टी 2 और टी 3 पर विशेष घेरे बनाए हैं, जो उन्हें संबंधित टर्मिनल के अंदर वापस जाने की अनुमति देंगे।

Exit mobile version