Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

World Cup फाइनल के लिए Delhi से Sabarmati तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्लीः गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल लिए अतिरिक्त भीड़ और आसमान छूती उड़ानों की कीमतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली से साबरमती के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे की योजना के अनुसार, एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेंगे।

इसी तरह ट्रेन सोमवार सुबह 2.30 बजे साबरमती से चलेगी और शाम 7.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से उड़ानों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ, रेलवे का लक्ष्य उन लोगों को बड़ी राहत देना है जो रविवार दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला विश्व कप फाइनल देखना चाहते हैं।

Exit mobile version