Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में मिला ‘स्पाई कैमरा’, निदेशक गिरफ्तार

Spy Camera : नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था।

‘प्ले स्कूल’ की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी। उसमें एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया।

पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे निदेशक ने ही लगवाया था।

Exit mobile version