नेशनल डेस्क: कर्नाटक के हासन जिले में हसनंबा मंदिर में शुक्रवार को भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास बिजली का एक तार टूटकर गिर गया था, जिसका करंट आसपास खड़े लोगों ने महसूस किया। इसके बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
भगदड़ मचने पर लोग तहां-तहां गिर गए जिससे कइयों को चोटों आई हैं। हासन के एसपी मोहम्मद सुजिता ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है जब एक बिजली की तार टूटने के कारण कुछ लोगों को झटके महसूस हुए। झटके लगने से लोग डर गए और भागने लगे। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों ने कहा है कि वे सब खतरे से बाहर हैं। हासन के एसपी ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं और तारों की जांच कर रहे हैं। वहीं वहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि दर्शन के लिए समय भी कम मिलता है जिस कारण यहां काफी भीड़ जुटी रहती है।