Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘मेरा बेटा बिकाऊ है, कोई खरीद लो’, बीच चौराहे खड़े हो पिता ने लगाई बोली…वजह जान लोग भी रह गए हैरान

नेशनल डेस्क: गले में पट्टी लटकाए , बीच चौराहे में खड़े होकर एक पिता ने अपने बेटे की बोली लगाई। पिता के गले में लटकी पट्टी पर लिखा हुआ था, ”मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है”। मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे का है, जहां शख्स में लटकी पट्टी पर लिखी लाइनें देखकर वहां भीड़ जुट गई। अपनी पत्नी, एक बेटी और बेटे के साथ चौराहे पर बैठकर एक पिता अपने बेटे की बोली लगा रहा था।

 

अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके के निहार मीरा स्कूल के पास के रहने वाला राजकुमार ने बताया कि उसने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों से उधार लिया था। धोखाधड़ों ने उसके साथ हेराफेरी की और उस प्रॉपर्टी के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन इश्यू करा लिया और उसे कर्जदार बना दिया। राजकुमार ने कहा कि न तो मुजे प्रॉपर्टी मिली और न ही मेरे पास बैंक का लोन चुकाने के लिए पैसे हैं। राजकुमार ने बताया कि दबंगों ने उससे उसका ई-रिक्शा बी छीन लिया, अब वह अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेगा।

 

इसलिए बेटे को बेच रहा पिता

राजकुमार ने कहा कि अगर कोई मेरे बेटे को 6 से 8 लाख रुपए में खरीद लेगा तो कम से कम अपनी बेटी की तो अच्छे से परवरिश कर सकूंगा। वहीं लोगों ने राजकुमार को समझाया कि बच्चे इतनी आसानी से थोड़े मिलते हैं जो तुम इसे ऐसे बेच रहे हो।

 

करीब घंटे बाद थाना गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार को उसके परिवार समेत अपने साथ ले गई। इससे पहले राजकुमार ने बताया था कि पुलिस में भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह स्थानीय क्षेत्र के पुलिस थाने गया था उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी थी।

Exit mobile version