Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

28 अक्टूबर को औरंगाबाद में होगा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का राज्य सम्मेलन

औरंगाबाद: इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबद्ध बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का राज्य सम्मेलन आगामी 28 अक्टूबर को औरंगाबाद में आयोजित किया जाएगा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव कमल कान्त सहाय तथा आयोजन समिति के संयोजक कमल किशोर ने बताया कि राज्य सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि पत्रकार हिस्सा लेंगे । इस कार्यक्रम में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व सदस्य एस.एन. सिन्हा के अलावा यूनियन के सभी प्रदेश स्तरीय प्रमुख पदाधिकारी भी‘बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में पत्रकारों की भूमिका‘ विषय पर सेमिनार में अपने विचार रखेंगे।

इस दौरान‘पत्रकारों को अपनी जिम्मेवारी के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए सरकार से अपेक्षित आवश्यक सुविधाएं पर भी चर्चा होगी । इसमें आज के दौर में मीडिया की गरिमा बनाए रखने में पत्रकारों के आचरण पर भी विमर्श होगा । यूनियन के महासचिव ने कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर आयोजन तथा स्वागत समिति गठित कर दी गई है जिसकी घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी । राज्य सम्मेलन के साथ ही संगठन की सदस्यता के नवीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है ।आयोजन समिति के संयोजक कमल किशोर ने बताया कि राज्य सम्मेलन के दौरान प्रदेश के पांच वरीय पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से भी विभूषित किया जाएगा ।

Exit mobile version