Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एसटीएफ ने सेना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

मेरठ: मिल्रिटी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर मासूम युवाओं को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरोह के एक सदस्य को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक सेवारत सैनिक है जो पैसों की ठगी और हेराफेरी करने के लिए खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पेश करता था।

मेरठ के कसेरु बक्सर का सत्यपाल (फर्जी भारतीय सेना कर्नल) को गंगानगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के पास से एसटीएफ ने इंडियन आर्मी के अफसरों की यूनिफार्म, स्टांप, पैड, नेम प्लेट, कैंटीन कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, आईकार्ड, बरामद किया है। प्रवक्ता ने कहा, गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, ताकि उनके काम करने के तौर-तरीकों और संचालन की सीमा का पता लगाया जा सके। प्रवक्ता ने कहा अभियुक्त के खिलाफ थाना गंगानगर में आईपीसी की धारा 170/171/419/420 /467/468 / 471 / 386 मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version