Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केदारनाथ हाईवे पर गौरीकुंड के पास वाहनों पर गिरे पत्थर, 2 सटल सेवा वाहन हुए क्षतिग्रस्त

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के लिए रविवार का दिन हादसों का दिन बन गया। एक ओर जहां पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ हाईवे पर गौरीकुंड के पास वाहनों के ऊपर पत्थर आ गिरे, जिससे दो सटल सेवा के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।इस हादसे के समय वाहन में चालक के अलावा बाकी कोई मौजूद नहीं था। इससे पहले ही यात्री उतर चुके थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड की ओर जा रहे मैक्स वाहन पर गौरीकुंड छोटी पार्कगिं से पहले पहाड़ी से पत्थर गिर गए। गनीमत रही वाहन से यात्री पहले ही उतर चुके थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। शहीद गोविंद सिंह टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहे मैक्स वाहन गौरीकुंड छोटी पार्कगिं से पहले पत्थरों की चपेट में आ गए, जिसके तहत वाहन के बोनट पर अचानक से पत्थर गिरा। इसके अलावा दूसरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में चालक के अलावा कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Exit mobile version