Stormy Weather : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में दक्षिण तमिलनाडु के तट एवं अन्य क्षेत्रों में तूफान चलने की आशंका जताई है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (TNSDMA) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय द्वारा सुबह साढ़े पांच बजे दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार को दक्षिण तमिलनाडु तट, निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी पर और उसके पास 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से तेज हवा चलने की आशंका है।
TNSDMA ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए यह जानकारी दी। IMD ने बृहस्पतिवार तक इसी तरह की स्थिति रहने का पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि 19 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु तट एवं दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट पर और उसके पास 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।