Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

अहमदाबाद: पश्चिम रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लंबी दूरी की ट्रेनों की सफाई उन स्टेशनों पर की जाती है, जहां प्राथमिक रखरखाव किया जाता है। मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, रतलाम, भावनगर, वडोदरा, आदि। इस पहल के अंतर्गत पश्चिम रेलवे में लगभग 600 ट्रेनों की सफाई की जाती है तथा ट्रेन की सफाई के दौरान एकत्रित सभी कचरे का नियमानुसार निस्‍तारण किया जाता है। पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशनों पर पेंट्री कार से कचरा संग्रह किया जाता है, जहाँ 77600 किलोग्राम कचरा (सूखा और गीला कचरा सहित) पेंट्री कार से एकत्र किए जाते हैं और नियमों के अनुसार अंतिम निस्‍तारण के लिए संबंधित प्रबंधक द्वारा रसीद पर हस्ताक्षर किये जाते हैं।

Exit mobile version