Strictest Action Against Illegal Madrasas : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि यदि मदरसे से अवैध पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुष्कर धामी ने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘मैने गृह विभाग पुलिस एवं अल्पसंख्यक बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में चल रहे सभी मदरसों की जांच करें और उनमें पढ़ने वाले छात्र तथा छात्रओं की भी जांच की जाए और उनका पुराना रिकॉर्ड चेक किया जाए यदि मदरसे से अवैध पाए जाते हैं और उन्हें पढ़ने वाले संदिग्ध लगते हैं तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी माह 2025 में समान नागरिक संहिता बिल लागू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह प्रदेश में सम्मान नागरिक संहिता कानून लाया जाएगा इसके लिए पहले ही हमने विधेयक पारित कर दिया है। पुष्कर धामी ने आज लगभग 54 लाख करोड़ रुपए की लागत से तैयार विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जिसमें मुख्य रूप से भला स्टेडियम के पास स्थित नवनिर्मित सिटी स्पोट्र्स कंपलेक्स का शिलान्यास किया। सिटी स्पोट्र्स कांप्लेक्स में विभिन्न खेलों की गतिविधियां संचालित की जा सकेगी और खिलाड़ी इसका फायदा ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रुड़की जनपद में विभिन्न नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के अंतर्गत स्कूलों एवं अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना भी शामिल है। सिटी स्पोट्र्स कांप्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट के अलावा इनडोर क्रिकेट प्रैक्टिस पिच एवं बॉक्स बनाया गया है इसके अलावा स्क्वैश कोर्ट जिम तथा कैफे भी बनाया गया है। साथ ही साथ टेबल टेनिस खेलने की भी व्यवस्था की गई है।