Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MNIT की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

MNIT student commits suicide: राजस्थान के जयपुर में मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

शव के पास से मिला एक सुसाइड नोट

घटना रविवार रात लगभग 9.50 बजे की बताई जा रही है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा था, ‘या तो मैं बचपन में खुश थी या फिर सपनों में खुश थी।‘ हालांकि, नोट में आत्महत्या का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

छात्रा की हुई पहचान

एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि छात्रा की पहचान दिव्याराज मेघवाल (21) के रूप में हुई है। वह राजस्थान में पाली के देसूरी की रहने वाली थी। दिव्या एमएनआईटी में बी.आर्क फर्स्ट ईयर की छात्र थी।

एसीपी पूनिया के अनुसार, दिव्याराज मेघवाल ने हॉस्टल बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाई है। मालवीय नगर पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

चौथी मंजिल पर एक कमरे में अकेली रहती थी छात्रा, करीब 9.50 बजे छठी मंजिल से लगाई छलांग

दिव्या ने जुलाई 2024 में एमएनआईटी में दाखिला लिया था। छात्र कैंपस में स्थित विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर एक कमरे में अकेली रहती थी। रात करीब 9.50 बजे उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने की तेज आवाज सुनकर अन्य स्टूडेंट अपने कमरों से बाहर आए और दिव्या को जमीन पर पड़ा पाया। हॉस्टल के कर्मचारियों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस

दिव्या को तत्काल जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मालवीय नगर थाने के एसएचओ संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दिव्या के कमरे की तलाशी ली। छात्रा के मोबाइल फोन की जांच भी की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने आखिरी बार किससे बातचीत की थी।

माता-पिता को दी गई घटना की सूचना

दिव्या के माता-पिता को घटना की सूचना दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है। अधिकारी उन परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिनके कारण छात्रा ने आत्महत्या की। दिव्या के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं।

एसएचओ ने आगे बताया, ‘पुलिस छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। दिव्या के कमरे की भी तलाशी ली गई है। हम उसके मोबाइल फोन की जांच करवा रहे हैं ताकि पता चल सके कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी।‘

Exit mobile version