विज्ञापन

G-20 के सफल आयोजन ने भारत को पहुंचाया नयी ऊंचाईयो तक : MODI

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जी-20 के सफल आयोजन ने भारत को जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, ये देखकर दुनिया वाकई बहुत चकित है। लेकिन जानते हैं, मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, बिल्कुल आश्चर्यचकित नहीं हॅू। मोदी ने भारत मंडपम देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रोफेसर्स और विभिन्न.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जी-20 के सफल आयोजन ने भारत को जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, ये देखकर दुनिया वाकई बहुत चकित है। लेकिन जानते हैं, मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, बिल्कुल आश्चर्यचकित नहीं हॅू। मोदी ने भारत मंडपम देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रोफेसर्स और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि “ इतने बड़े सफल आयोजन से मैं आश्चर्यचकित नहीं हू शायद आपके मन में होता होगा, इतना बड़ा हो गया, आप खुश नहीं हुए क्‍या कारण है? जानते हैं क्यों? क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे युवा छात्र उठा लेते हैं, युवा जुड़ जाता है, तो फिर उसका सफल होना तय हो जाता है। ”उन्होंने कहा, “आज से दो सप्‍ताह पूर्व इसी भारत मंडपम में गजब की हलचल थी। ये भारत मंडपम बिल्कुल ‘हैप्पनिंग प्लेस’ बना हुआ था और मुझे खुशी है कि आज उसी भारत मंडपम में मेरा भावी भारत मौजूद है।”

Latest News