विज्ञापन

स्टूल पर बैठने पर नाबालिग को दी ऐसी सजा, दबंग बाप -बेटे ने बच्चे को जमीन पर पटककर पीटा…Video Viral

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल यहां एक नाबालिग बच्चे को स्टूल पर बैठकर प्रसाद खाना महंगा पड़ गया। बच्चों के एक दबंग बाप-बेटे ने बुरी तरह से पीटा। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल यहां एक नाबालिग बच्चे को स्टूल पर बैठकर प्रसाद खाना महंगा पड़ गया। बच्चों के एक दबंग बाप-बेटे ने बुरी तरह से पीटा। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं आसपास के लोग बच्चे को मार खाते हुए देखते रहे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं पुलिस के पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं पहुंची।

 

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला ताजमहल के VIP गेट के पास का है, यहां रहने वाला एक 13 साल का बच्चा आसपास छोटे-मोटे काम करता रहता है। वहां शायद कोई लंगर लगा हुआ था तो बच्चा उसे लेकर खाने लगा और एक दुकान पर आकर स्टूल पर बैठ गया। तभी वहां एक शख्स आया और बच्चे को बुरी तरह से थप्पड़ मारने लग गया।

 

बच्चा जो खा रहा था वो उसके हाथ से नीचे गिर गया। बच्चे को इस तरह स्टूल पर बैठकर खाना शख्स और उसके बेटे को रास नहीं आया। शख्स के बेटे ने तो बच्चे को जमीन पर जोर से पटक दिया और लातें भी मारी। बच्चा इस पूरी वारदात के बाद डरा-सहमा है और उसकी तबीयत खराब बताई जा रही है।

 

बच्चे को उसकी बहन ने घर में ही रखा है और किसी से मिलने नहीं दे रही है। बहन के पास पैसे भी नहीं हैं कि वो उसे डॉक्टर के पास ले जा सके। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई भी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News