Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Supreme Court ने पुलिस रिपोर्ट के बाद Isha Foundation के खिलाफ मामला किया बंद

नई दिल्ली: तमिलनाडु पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले कुछ साल में ईशा योग केंद्र से संबंधित कुछ लोगों के लापता होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं, लेकिन जांच में पता चला है कि केंद्र से लापता हुए छह लोगों में से पांच मिल गए हैं। तमिलनाडु पुलिस ने उम्मीद जताई है कि एक लापता व्यक्ति भी जल्द ही मिल जाएगा। पुलिस ने यह भी कहा कि केंद्र में रहने वाले लोग अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट के बाद ईशा फाऊंडेशन के खिलाफ मामला बंद कर दिया। यह मामला एक पिता की शिकायत पर आधारित था। ?कि जिसने आरोप लगाया था कि उसकी दो बेटियों को सद्गुरु के कोयंबटूर आश्रम जोड़ने के लिए ‘ब्रेनवॉश‘ किया गया था और उन्हें अपने परिवार से संपर्क करने से रोका जा रहा था। मुख्य न्यायाधीश डी.वा.ई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि दोनों बेटियां गीता (27) और लता (24) वयस्क थीं और आश्रम में अपनी मर्जी से रही थीं। वे पहले ही हाईकोर्ट में पेश हो चुकी थीं, इसलिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है और इस पर आगे कोई कार्रवाई जरूरी नहीं है।

Exit mobile version