Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का दिया आदेश, प्राचीन मंदिर स्थल होने का किया गया है दावा

Survey of Jama Masjid : उत्तर प्रदेश के संभल शहर के बीचों-बीच स्थित जामा मस्जिद का सर्वेक्षण मंगलवार को न्यायालय के आदेश के बाद किया गया। याचिका में दावा किया गया था कि यह संरचना मूल रूप से हिंदू धर्म के लिए महत्वपूर्ण एक प्राचीन मंदिर का स्थल थी।

सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन, जो याचिकाकर्ता भी हैं, ने कहा कि याचिका में केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, मस्जिद समिति और संभल के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को पक्ष बनाया गया है।

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार, अधिवक्ता आयुक्त द्वारा सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें दोनों पक्ष प्रक्रिया के दौरान मौजूद थे। उन्होंने कहा, “हम केवल सुरक्षा और संरक्षण प्रदान कर रहे थे। आज, अधिवक्ता आयुक्त ने सर्वेक्षण किया है और वह न्यायालय में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे।” डीएम ने कहा, “सर्वेक्षण की कार्यवाही अभी पूरी हो चुकी है। यदि इसकी आवश्यकता होगी, तो न्यायालय निर्णय लेगा।”

इससे पहले दिन में जैन ने दावा किया था कि मुगल बादशाह बाबर ने 1529 में मंदिर को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था। जैन ने एक्स पर पोस्ट किया, “ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार संभल में होगा।”

उन्होंने कहा, “आज माननीय सिविल कोर्ट संभल ने मेरी याचिका पर संभल में कथित जामा मस्जिद, जिसे हरि हर मंदिर के नाम से जाना जाता था, का एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है।”

Exit mobile version