सुशील मोदी पंचतत्व में हुए विलीन, नम आंखों से दी गई विदाई

इससे पहले सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को मंगलवार करीब 2:20 बजे दिल्ली से पटना हवाईअड्डा लाया गया। हवाईअड्डा पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य रहे सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया।

मोदी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को देर शाम पटना में गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर किया गया। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा सुशील मोदी तेरा नाम रहेगा’ और ‘सुशील मोदी अमर रहे’ के नारों के बीच उनके बड़े बेटे उत्कर्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री तथा विधायक मौजूद थे ।

इससे पहले सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को मंगलवार करीब 2:20 बजे दिल्ली से पटना हवाईअड्डा लाया गया। हवाईअड्डा पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनका पार्थिव शरीर हवाईअड्डा से सीधे राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया, जहां उनके परिवार के लोगों और प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि दी । इसके बाद मोदी का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय ले जाया गया। वहां से बिहार विधानमंडल परिसर और फिर पार्टी के प्रदेश कार्यालय ले जाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । गौरतलब है कि मोदी का सोमवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था । वह कैंसर से पीड़ित थे।

- विज्ञापन -

Latest News