Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तमिलनाडु: तिरुनेलवेली में समुद्र में लापता तीन किशोरों के शव तट पर आए

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में समुद्र में नहाने गए तीन किशोर छात्रों के शव एक दिन बाद बुधवार को बहकर तट पर आ गए। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर लड़के नहाने के लिए समुद्र में गए थे। स्थानीय लोगों को मंगलवार शाम को तिरुनेलवेली में थिसैयानविलई के पास उवारी और नववलादी के बीच समुद्र तट पर कपड़े मिले थे। उन्होंने उवारी पुलिस को सतर्क किया कि समुद्र में कुछ लोग लापता हैं।

उवारी पुलिस ने पूछताछ में पाया कि तीन लड़के दोपहर तीन बजे समुद्र में नहाने गये थे। उनकी पहचान कक्षा 10 के छात्र आकाश (14), कक्षा नौ के छात्र राहुल (13) और कक्षा आठ के छात्र मुकेश (12) के रूप में हुई थी। उवारी पुलिस, कुडनकुलम के तटीय सुरक्षा समूह और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मयिों ने तलाशी शुरू की जो आधी रात तक जारी रही।

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु, जो जिले के ही रहने वाले हैं, समुद्र तट पर पहुंचे और तलाशी अभियान के दौरान मौजूद रहे। हालाँकि लड़कों का कोई निशान नहीं मिला। बुधवार की सुबह आकाश और राहुल के शव नववलाडी के पास कोदाविलाई में बहकर किनारे पर आ गए। सुबह साढ़े छह बजे मुकेश का शव भी बहकर किनारे आ गया। तीनों लड़कों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version