Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tamil Nadu : दक्षिण रेलवे ने चलती ट्रेन से धकेली गई गर्भवती महिला को 50 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी

Tamil Nadu

Tamil Nadu

Tamil Nadu : दक्षिण रेलवे ने दुष्कर्म करने के प्रयास का विरोध करने के दौरान चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला को तमिलनाडु के वेल्लोर के अस्पताल जाकर शनिवार को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज वेल्लोर के अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात की और उसे 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रताप सिंह ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक एम. भरत कुमार और दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.वी.ओ. चंद्रकुमार की मौजूदगी में पीड़ित को सहायता राशि सौंपी। उन्होंने यात्री के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

महिला से यौन शोषण करने का किया था प्रयास
गौरतलब है कि कोयंबटूर-तिरुपति इंटर-सिटी एक्सप्रेस के डिब्बे में चार महीने की गर्भवती महिला अकेली बैठी थी, उसी दौरान एक शराबी डिब्बे में चढ़ आया और उसने महिला से यौन शोषण करने का प्रयास किया था। महिला ने उसका विरोध किया, लेकिन उसने उसे बालों से खींचकर कावनूर और विरिंजिपुरम स्टेशनों के बीच कटपडी के पास चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया, जिससे गर्भवती महिला को चोटें आईं। बेहोश हो चुकी महिला को गांववासियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक से बचाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई। पीड़िता की शिकायत पर और उसका बयान दर्ज करने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे पहले भी इसी तरह के अपराध में गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version