Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tata Motors ने देशभर में 1000 ई-बसों की आपूर्ति की महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल

नई दिल्ली : वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यू शंस लिमिटेड. के माध्यकम से दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) को 400 अत्यािधुनिक स्टारबस ईवी बसों की आपूर्ति की है। यह 12 वर्षों की अवधि के लिये 1500 लो-फ्लोर, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, रख-रखाव एवं परिचालन हेतु डीटीसी से उसे मिले बड़े ऑर्डर का हिस्सा है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहलों के अनुसार, शून्या-उत्सउर्जन वाली इन बसों को स्वदेशी आधार पर अगली पीढी के आर्किटेक्चर से बनाया गया है।यह बिलकुल नये फीचर्स वाली हैं और उन्नत बैटरी सिस्टम से संचालित हैं। इन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक अंत:शहरी यात्रा के लिये डिजाइन किया गया है।

400 ई-बसों के बेडे़ को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से शुरू करते हुए हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों में दिल्ली सरकार के कानून, राजस्व, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रशासनिक सुधार मंत्री कैलाश गहलोत; दिल्ली सरकार के मुख्यर सचिव, आईएएस नरेश कुमार; दिल्ली सरकार के आयुक्ति एवं प्रधान सचिव (परिवहन) आशीष कुंद्रा; और डीटीसी की प्रबंध निदेशक,आईएएस शिल्पा शिंदे शामिल थीं।

शून्य-उत्सर्जन और ध्वनि-रहित परिचालन वालीं इन बसों के बेडे़ का स्वागत करते हुए, डीटीसी की प्रबंध निदेशक, आईएएस शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘’डीटीसी दिल्ली के लोगों को सक्षम, किफायती और भरोसेमंद सड़क परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। इन 400 इलेक्ट्रिक बसों के आने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन-साधारण के लिये परिवहन अधिक सुरक्षित, स्मार्ट और हरित होगा। यात्रियों को तैयार पहुँच, ज्याेदा आराम और सुविधा प्रदान करने के अलावा, यह अगली पीढी की बसें शहर में हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिये हमारे संयुक्ता प्रयासों में भी योगदान करेंगी।‘’

Exit mobile version