Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए शिक्षक जल्द करें अप्लाई, इस दिन है आखिरी तारीख

Last Date for Apply

Last Date for Apply

Last Date for Apply : बिहार के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को अपनी पसंद के शहर में पोस्टिंग करवाने का सुनेहरा मौका मिला है। इन शिक्षकों में नियमित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक, और BPSC से नियुक्त शिक्षक अब ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 7 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

यह आवेदन बिहार शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा। दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में की जाने वाली ट्रांसफर और पोस्टिंग शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर की जाएगी। इसमें वरीयता को प्राथमिकता दी जाएगी। इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

10 स्कूल चुनने का विकल्प-
शिक्षा विभाग के मुताबिक, शिक्षकों को आवेदन में दस विकल्प देने को कहा गया है। शिक्षक जो विकल्प देंगे उसी के आधार पर रिक्त पदों को देखते हुए सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम तरीके से स्कूल आबंटित किया जाएगा। यदि पहले विकल्प वाले स्कूल में स्थान न मिला तो दूसरे या तीसरे विकल्प के आधार पर स्कूल दिया जाएगा।

मिलेगा विशिष्ट शिक्षक का वेतन-
जनवरी के पहले हफ्ते में शिक्षकों को अपन नया स्कूल जॉइन करना होगा। नए स्कूल में कार्य शुरू करने के बाद सक्षमता पास शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाएंगे। उन्हें नए स्कूल में पहले दिन से ही विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा।

ऐसे करें अप्लाई-
शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन करना है। ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए अप्लाई करते समय दस स्कूलों का विकल्प देना होगा। शिक्षकों को अपने टीचर आईडी से पोर्टल पर लॉग इन करके आवेदन करना होगा। लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर दिए गए ‘टीचर ट्रांसफर’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर बाईं तरफ तीन मेनू दिखाई देंगे।

शिक्षक को ‘ट्रांसफर एप्लीकेशन फार्म’ मेनू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP को पोर्टल पर दिए गए जगह पर डालकर ‘वेरीफाइ OTP’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद शिक्षक की प्रोफाइल और वर्तमान स्कूल का विवरण ई-शिक्षाकोष पर उपलब्ध स्क्रीन पर दिखाई देगा। ध्यान रहे कि बिना OTP के आवेदन नहीं स्वीकार नहीं होगा। इसलिए आवेदन करते समय अपना OTP वाला मोबाइल साथ रखें।

गलती होने पर क्या करें शिक्षक?
यदि किसी शिक्षक के प्रोफाइल या वर्तमान स्कूल के विवरण में गलती है, तो वह तुरंत अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क करके उसे ठीक करवा लें। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि इसी जानकारी के आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाएगी।

Exit mobile version