Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tejas Aircraft: दुर्घटनाग्रस्त हुआ वायु सेना का तेजस विमान, पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली: वायु सेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस मंगलवार को जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट समय रहते सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना जैसलमेर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है। वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट इससे सुरक्षित बाहर निकल गया।’ हादसे के एक वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान से घना, काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस लोगों को घटनास्थल से दूर ले जाने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version