Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BPSC छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करें तेजस्वी यादव : JDU प्रवक्ता

Tejashwi Yadav : बिहार की राजधानी पटना में बिहार संघ लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी करने वाले छात्र नॉर्मलाइजेशन सहित तमाम अन्य मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार देर रात RJD नेता तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे। वहां पहुंच कर तेजस्वी यादव ने छात्रों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी। JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर तेजस्वी यादव की लानत-मलामत की है।

4 जनवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन-
उन्होंने कहा, ‘बिहार में रोजगार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। BPSC जैसी संस्थाओं के नियमित संचालन के दायित्व को निभाते हुए BPSC की परीक्षा 912 का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर में एक शिकायत आई, जिसे संज्ञान में लिया गया। इसके अलावा, पूरे बिहार में जहां जहां परीक्षा हो रही थी, वहां से कोई भी शिकायत केंद्र अधीक्षक या परीक्षा से संबंधित कर्मचारियों या विद्यार्थियों की तरफ से नहीं आई। कुछ लोग तिथि बढ़ाने और नॉर्मलाइजेशन की बात कर रहे थे, लेकिन इन मुद्दों का तुरंत संज्ञान लिया गया और 4 जनवरी 2025 को परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया।‘

बातों से छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़-
उन्होंने आगे कहा, ‘परीक्षा तिथि बढ़ाने और नॉर्मलाइजेशन जैसी बातों से छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। तेजस्वी यादव कभी वीडियो कॉल करते हैं तो कभी धरना स्थल पर जाकर वापस चले जाते हैं, लेकिन कृपया छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। सकारात्मक सलाह यही है कि छात्र परीक्षा में गंभीरता से हिस्सा लें, मेहनत करें और सफलता हासिल करें। उनका यह प्रयास उनके भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।‘

मांगों का खुला समर्थन-
बता दें कि तेजस्वी यादव ने धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों का खुला समर्थन किया। उन्होंने सरकार से 70 वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए इस परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों की जांच करने की मांग भी की।

Exit mobile version