Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तेलंगाना सरकार ने कृषि संकट का श्रेष्ठ समाधान दिया, जो स्वतंत्र भारत में पहले कभी नहीं हुआ: KCR

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को आयोजित स्वतंत्र भारत के डायमंड फेस्टिवल के समापन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने कृषि संकट का ऐसा समाधान किया है जैसा स्वतंत्र भारत में पहले कभी नहीं हुआ। रायतु बंधु जैसी योजनाओं से हम किसानों की आंखों में रौशनी देख रहे हैं। हमने ग्राम स्वराज और ग्राम आत्मनिर्भरता की दिशा में एक लंबा सफर तय किया है और ग्रामीण व्यवसायों को प्रोत्साहित किया है। इन कार्यक्रमों के लागू होने से गांव समृद्ध हुए हैं। कई राज्य सरकारों ने अभी तक सभी लोगों को ताजा पानी उपलब्ध नहीं कराया है। लेकिन तेलंगाना राज्य इस मामले में देश के लिए एक मिसाल बन गया है। कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने एवं किसान केन्द्रित योजनाएँ बनाने में जी.आर मछली के विकास पर विशेष ध्यान देने के पीछे गांधी जी का प्रभाव है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में है, उनके शब्दों की प्रेरणा से हम ग्रामीण जीवन स्तर का विकास कर रहे हैं। गांवों से लेकर कस्बों और शहरों तक, कृषि से लेकर उद्योगों और आईटी क्षेत्रों के विकास तक, आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों से ऊंची जाति के गरीबों तक, हम सभी को समान प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी समावेशी और व्यापक विकास मॉडल के साथ हमें आगे बढ़ना है। हमारी प्रतिबद्धता और ईमानदारी लोगों की सुरक्षा है। हम सभी को सफलता मिलेगी। हम स्वतंत्रता सेनानियों की आकांक्षाओं को पूरा करें और तेलंगाना को राष्ट्र निर्माण में सदैव अग्रणी बनाये रखें।

मुख्यमंत्री ने भारत वज्रोत्सवम के समापन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महानुभावों के बलिदान को स्मरण किया जाता है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और आदर्शों को आज की पीढ़ी तक पहुँचाने की इच्छा से पिछले साल हमने 15 दिनों तक वज्रोत्सवम का उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया और राज्य के लोगों ने इन समारोहों के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय में भी ऐसे निराशावादी थे जो मानते थे कि ब्रिटिश शासन हमारे देश के लिए फायदेमंद था और अंग्रेज हमारे देश का उत्थान कर रहे थे।

Exit mobile version