Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका में हुई गोलीबारी में जान गंवाने वालों में तेलंगाना के न्यायाधीश की बेटी शामिल

हैदराबाद: अमेरिका के टेक्सास राज्य में डलास के एक मॉल में हुई गोलीबारी की घटना में जान गंवाने वाले नौ लोगों में हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय ऐश्वर्या थाटिकोंडा भी शामिल हैं। ऐश्वर्या रंगारेड्डी जिला अदालत में जिला न्यायाधीश की बेटी थीं। न्यायाधीश के एक मित्र ने सोमवार को मीडियार्किमयों को बताया कि वह टेक्सास में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं। ऐश्वर्या का परिवार यहां सरूरनगर में रहता है। उन्होंने शहर के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियंिरग की पढ़ाई की थी और अमेरिका से स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी। इसके बाद वह दो साल से ज्यादा वक्त से वहां काम कर रही थीं।

न्यायाधीश के दोस्त के मुताबिक, ऐश्वर्या ने शनिवार को घटना से पहले अपने परिवार से बात की थी और गोलीबारी की घटना के बाद उनके परिवार ने उन्हें फोन किया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। न्यायाधीश के दोस्त ने कहा, परिवार को खबर रविवार को मिली। वे सदमे में हैं। उन्हें बताया गया है कि ऐश्वर्या के शव को बुधवार तक प्रयास किए जा रहे हैं। अखबार ने खबर दी है कि ऐश्वर्या अपने एक दोस्त के साथ खरीदारी कर रही थी, तभी डलास में ‘एलन प्रीमियम आउटलेट’ में उन्हें गोली मार दी गई। गोलीबारी की घटना शनिवार को अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे हुई थी, जब मॉल लोगों से भरा हुआ था। खबर के मुताबिक, 33 वर्षीय शूटर को पुलिस के एक अधिकारी ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version