Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मस्जिद में पूर्व पुलिसकर्मी पर आतंकी हमला कायरतापूर्ण काम है और धार्मिक स्थल का भी अपमान है :तरुण चुघ

श्रीनगर/चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बारामूला में एक मस्जिद में नमाज अदा करते समय आतंकवादियों द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने की घटना की कड़ी निन्दा की है।

चुघ ने कहा कि यह न सिर्फ आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत है बल्कि मस्जिद में गोली चलाना और निर्ममता से हत्या करना एक धार्मिक स्थल का भी अपमान है।

उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि आतंकवादियों ने मस्जिद में अजान के दौरान पूर्व एसपी मोहम्मद शफी पर गोली चलाई। इससे पता चलता है कि ये आतंकी कितने हताश हैं। इस हताशा का बडा कारण यह है कि हमारी सेना और सुरक्षा बलों ने उन पर दबाव बना रखा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि अब तक आतंकी कश्मीर में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते आए थे लेकिन अब मस्जिद में भी हत्या करने से नहीं चूक रहे। हिंसा का समाज में कोई स्थान नही है लेकिन आतंकवादी तो मस्जिद में ही खूनखराबा करने से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर आतंकवादी इस तरह धार्मिक स्थलों पर हमले करके घृणित कार्य कर रहे हैं। चुघ ने कहा कि पूजा स्थल पर किसी व्यक्ति पर हमला करना सबसे जघन्य अपराध है और इसके लिए आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Exit mobile version