जयपुर: राजस्थान में जयपुर की कालाडेरा पुलिस ने नील गायों के शिकार के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सहायक वन संरक्षक जयपुर (उत्तर) राजीव शर्मा ने बताया कि ग्राम घिनोई सबलपुरा खारड़ा (कालाडेरा, चौमू) तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय चौमूं में नीलगायों के शिकार की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां नीलगायों के कटे हुए पैर, सिर तथा खाल के अवशेष मिले। अवशेषों के आधार पर मृत नीलगायों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। प्राथमिक आकलन के आधार पर यह संख्या लगभग 20 प्रतीत होती है।