Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुंबई से बच्चे का अपहरण कर कोलकाता भाग रहे आरोपी को ट्रेन से किया गिरफ्तार

मुंबई: महिला से विवाद होने पर उसकी करीब साढ़े पांच साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर ट्रेन से भाग रहे एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी)ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रोतिन घोष के तौर पर की गई है और बच्ची की मां मुंबई के कमाठीपुरा की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि बच्ची की मां के साथ आरोपी का पहले संबंध था लेकिन बाद में उनके बीच अनबन हो गई थी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्ची की मां ने नागपड़ा पुलिस थाने में मंगलवार को बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। हमने घोष को पकड़ने के लिए छह टीम बनाई क्योंकि हमें आशंका थी कि वह बच्ची को लेकर शहर से भागने की केशिश करेगा।’’ उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी आधारित निगरानी से जानकारी मिली कि घोष नासिक में इगतपुरी के नजदीक है जिससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि वह किसी ट्रेन में सवार है और कोलकाता जा रहा है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने जीआरपी से अमृतसर एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस की जांच करने को कहा लेकिन उन्हें घोष या बच्ची नहीं मिली। हमें आरोपी का लोकेशन बुलढाणा में बोधवाड के पास शालीमार एक्सप्रेस में मिला।’’ उन्होंने बताया कि जीआरपी की एक टीम शालीमार एक्सप्रेस में सवार हुई और घोष को तब पकड़ा जब ट्रेन शेगांव के नजदीक थी। उसे नागपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज अपहरण के मामले में मुंबई लाया गया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची उसकी मां को सौंप दी गई है।
Exit mobile version