इस दुनिया में कई जगहों पर कुदरत का दिलचस्प नजारा देखने को मिलता है। एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर प्राकृतिक के गोद में समाने का मन करेगा।रांची से 38 किमी दूर एक अद्भुत जलप्रपात दशम फॉल के नाम से मशहूर है। रांची खूंटी सीमा पर स्थित दशम फॉल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है।
इन दिनों दशम फॉल पर पटना, कोलकाता और आसनसोल से आये पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी देखने को मिल रही है। यहां पर्यटकों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। आपको बता दें कि यहाँ सुरक्षा प्रहरी तैनात रहते हैं। इसी के साथ ही फॉल का नजारा देखने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सुरक्षित व्यू-प्वाइंट भी बनाये गए हैं।
144 फीट की ऊंचाई से चट्टानों के बीच से होकर बहती माटी के रंग में रंगी दशम फॉल की जलधारा बेहद खूबसूरत बन गई है। तेज बहाव के साथ पानी का चट्टानों से टकराकर बहता है। जो प्रकृति की सुंदरता को और बढ़ा देता है।