Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को एक छात्र का शव स्कूल परिसर में एक पेड़ पर फंदे से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान रामकुमार यादव के रूप में हुई है। वह 11वीं का छात्र था। छात्र ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। छात्र गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोना गांव का रहने वाला था। बताया गया कि गुरुवार की सुबह स्कूल के कुछ छात्रों ने पेड़ से शव लटकता देखा। इससे स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई।
शव पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं मिला
स्कूल के प्रिंसिपल ने गांडेय थाने को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। छात्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। गांडेय थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि छात्र के शव पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस पता लगा रही है कि छात्र का स्कूल परिसर में किसी से कोई विवाद या झगड़ा तो नहीं हुआ था। इस संबंध में प्रिंसिपल और हॉस्टल के वार्डन से भी प्रारंभिक जानकारी ली गई है। जरूरत पड़ने पर छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य से पूछताछ की जाएगी। गिरिडीह का जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रों के बीच मारपीट, रैगिंग और अव्यवस्था को लेकर पहले सुर्खियों में रह चुका है। पिछले साल फरवरी महीने में इस स्कूल में रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की पिटाई की घटना सामने आई थी। इसमें चार छात्र बेहोश हो गए थे। उस घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था। बाद में स्कूल प्रबंधन ने इसे लेकर अभिभावकों के साथ बैठक की थी। मारपीट के आरोपी छात्रों और उनके अभिभावकों से शपथ पत्र लिया गया था।