Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्र सरकार ने NSG कमांडो को VIP सिक्योरिटी ड्यूटी से हटाने के आदेश जारी किए

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वीआईपी की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है। आतंकवाद निरोधी कमांडो बल एनएसजी कमांडों अब किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में नहीं रहेंगे। गृह मंत्रालय अगले ने NSG कमांडोज को हटाने का आदेश दिया है। अब अगले माह से VIP सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF संभालेगी। देश में 9 VIP को अभी जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। आतंकवाद निरोधी कमांडो बल एनएसजी कमांडों अब किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में नहीं रहेंगे। क्योंकि इनका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए किया जाएगा। जिन वीआईपी लोगों को बहुत ज्यादा खतरा है, उनकी सिक्योरिटी का कमान अब CRPF के हवाले होगा। सीएम योगी, मायावती और राजनाथ सिंह की सुरक्षा में NSG है।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो द्वारा संरक्षित ‘जेड प्लस’ श्रेणी के नौ वीआईपी लोगों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी अध्यक्ष मायावती, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू हैं, जिन्हें अब सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा प्रदान किया जाएगा।

 

Exit mobile version