Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मणिपुर के दो छात्रों की ‘हत्या’ मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: भाजपा 

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर में दो छात्रों के कथित अपहरण और हत्या की घटना को बुधवार को ‘‘जघन्य आपराधिक कृत्य’’ करार दिया और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।सूत्रों ने बताया कि विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम दो छात्रों के लापता होने के कुछ दिन बाद उनके ‘‘अपहरण और हत्या’’की जांच करने के लिए बुधवार को इंफाल पहुंची।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूवरेत्तर राज्यों के प्रभारी संबित पात्र ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जुलाई में मणिपुर में दो छात्रों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई, यह एक भयानक आपराधिक कृत्य है और इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री ने तुरंत जांच में तेजी लाने और दोनों शोक संतप्त परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए विशेष उड़ान से एक विशेष निदेशक के नेतृत्व में सीबीआई अधिकारियों की एक टीम भेजी।’’ छह जुलाई से लापता दो छात्रों – फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) के शवों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं, जिससे राज्य में विरोध प्रदर्शनों का नया दौर शुरू हो गया। सूत्रों ने बताया कि टीम वरिष्ठ पुलिस और सरकारी अधिकारियों से मिलेगी और इस घटना के बारे में खुफिया जानकारी लेगी। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन ंिसह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दो मणिपुरी युवकों का अपहरण और हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर दंडित किया जायेगा।
Exit mobile version