Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चुनाव परिणाम की चिंता किए बगैर हमारे रिश्तों की बुनियाद मजबूत रहेगी : संजय सिंह

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि चुनाव परिणाम की चिंता किए बिना हमारे रिश्ते की बुनियाद मजबूत रहेगी और देश के लिए काम करेंगे। सिंह ने शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे, संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, अरविंद सावंत और उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिवसेना गुट के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए आज कहा,“ यह बहुत अच्छी बात है कि चुनाव परिणाम की चिंता किए बिना हमारे रिश्ते की बुनियाद मजबूत रहेगी। इस रिश्ते की मजबूती के साथ हम लोग आगे बढ़ेंगे। देश के लिए काम करेंगे।

जनता ने जो फैसला दिया है और चुनाव में जो गड़बड़ियां हुईं, उसके आधार पर आगे की रणनीति बना रहे हैं।” ठाकरे ने आज ‘आप’ राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को चुनाव आयोग का आशीर्वाद था। भाजपा को चुनाव आयोग का आभारी होना चाहिए। पिछले 10 सालों में श्री केजरीवाल ने बहुत शानदार काम किए हैं और यह बात दिल्ली की जनता बखूबी जानती है। आज देश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं इसलिए इंडिया समूह के लिए अपने अगले कदम के बारे में सोचना जरूरी हो गया है। इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, अरविंद सावंत और संजय दीना पाटिल भी मौजूद रहे।

श्री ठाकरे ने कहा,“ बुधवार को उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात हुई और आज श्री केजरीवाल से बात हुई कि इंडिया समूह और सभी पार्टियों को मिलकर अब अपने अगले कदम के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि हमारा चुनाव अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रह गए हैं। हम देश हित में लड़ते रहेंगे। हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। देश के भले के लिए अगर सड़क पर उतर कर भी लड़ना पड़े तो लड़ते रहेंगे।”

Exit mobile version