वायनाड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री भूस्खलन प्रभावित वायनाड में हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया। वायनाड दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि दुख की घड़ी में हम वायनाड के लोगों के साथ खड़े हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए हम हर संभव मदद का आश्वासन देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे के दौरान हुई समीक्षा बैठक में शामिल हुए केरल सरकार के मंत्रियों ने वायनाड के विकास को लेकर केंद्र सरकार की ओर से पहल होने की उम्मीद जताई है।
वायनाड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने एक आपदा को बहुत करीब से देखा और अनुभव किया है। लगभग 45-47 साल पहले गुजरात के मोरबी में भारी बारिश से एक बांध पूरी तरह नष्ट हो गया था। पानी मोरबी शहर में घुस गया। पूरे शहर में 10-12 फीट पानी था। 2,500 से ज्यादा लोग मारे गए। मैं वहां एक स्वयंसेवक के रूप में करीब छह महीने तक रहा। मैं इन परिस्थितियों को भली-भांति समझता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश और भारत सरकार आपदा से प्रभावित लोगों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
PM @narendramodi inspected the landslide-hit areas after an aerial survey in Wayanad, Kerala today. He took stock of the efforts underway to assist those affected by the landslide and assured all possible support in addressing the challenge.
The PM met those who were injured… pic.twitter.com/ZcouWIu1Yo
— PMO India (@PMOIndia) August 10, 2024