विज्ञापन

शादी के महीने भर के अंदर पति ने की आत्महत्या

भिंड : Madhya Pradesh के भिंड जिले में एक युवक द्वारा शादी के महीने भर के भीतर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का एक पत्र परिवारजनों को मिला, जिसके बाद युवक के परिजन ने उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। फूप पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिंड.

- विज्ञापन -

भिंड : Madhya Pradesh के भिंड जिले में एक युवक द्वारा शादी के महीने भर के भीतर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का एक पत्र परिवारजनों को मिला, जिसके बाद युवक के परिजन ने उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। फूप पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिंड के चतुर्वेदी नगर की रहने वाली दीप्ति शिवहरे की शादी फूप कस्बे के रहने वाले सतीश शिवहरे से 21 जनवरी 2025 को हुई थी। सतीश सीधी जिले में शिक्षा विभाग में वर्ग-दो शिक्षक के पद पर कार्यरत था।

शादी के बाद दीप्ति अपने मायके गई, जहां उसे लेने युवक पहुंचा, लेकिन आरोप है कि युवती के परिजन ने उससे वाद विवाद किया। इसके बावजूद वह अपनी पत्नी को लेकर सीधी चला गया, जहां दीप्ति सात दिन तक रही। वहां भी दोनों के बीच कुछ विवाद होते रहे। इसके बाद दीप्ति ने अपने भाई को सीधी बुलाया और पति की मर्जी के बिना मायके चली गई।

पुलिस के नाम एक शिकायती पत्र लिखा

बताया जा रहा है कि 13 फरवरी को सतीश अपने जीजा के घर भिंड पहुंचा और वहां पुलिस के नाम एक शिकायती पत्र लिखा। पत्र में युवक ने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं। फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष बहू पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इन्हीं बयानों के आधार पर आगे की विवेचना की जाएगी।

Latest News