Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अठारहवीं लोकसभा चुनाव में कायम रहेगा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जलवा

नयी दिल्ली: विभिन्न राजनीतिक दलों ने विगत वर्षों की तरह 2024 में अठारहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर दांव लगाया है और उम्मीद है कि वे इस बार भी राजनीति के मंच पर अपनी जीत की चमक बरकरार रखेंगे। देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) , कांग्रेस , तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य दलों ने इस बार भी बहुत से अभिनेता-अभिनेत्रियों को दूसरी या तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारने के साथ ही कुछ कलाकारों को पहली बार मौका दिया है।


आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की ओर से अपने उम्मीदवार घोषित किये जाने का सिलसिला अब भी जारी है। अभी तक घोषित उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने सबसे ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को शामिल किया है। इनमें कंगना रनौत (मंडी) , अरुण गोविल (मेरठ) , मनोज तिवारी (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) , रविकिशन (गोरखपुर) , स्मृति ईरानी(अमेठी) , हेमा मालिनी (मथुरा) , दिनेश यादव निरहुआ (आजमगढ़) , लॉकेट चटर्जी (हुगली) और मलयालम गायक सुरेश गोपी(त्रिशूर) शामिल हैं।


वहीं तृणमूल कांग्रेस ने जिन सेलिब्रिटीज को उतारा है, उनमें पश्चिम बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा(आसनसोल) , सायोनी घोष (जादवपुर) , जून मोलिया (मेदिनीपुर) दीपक अधिकारी(घाटल) ,शताब्दी रॉय (बीरभूम) और रचना बनजी(हुगली) प्रमुख हैं। कांग्रेस की ओर से राज बब्बर तथा अन्य बॉलीवुड कलाकारों को उम्मीदवार बनाये जाने की उम्मीदें हैं। देश के चुनावी इतिहास में ऐसे बहुत से मौके आये जब राजनेताओं ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को मात देने के लिए बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को जरिया बनाया, वहीं इन हस्तियों ने भी चुनाव के मैदान में राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़ा है।

लोकप्रियता और प्रशंसकों की पसंदगी की बदौलत चुनावी राजनीति के परदे पर अपने जलवे बिखेरने वाली बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेता से बने सुनील दत्त, महानायक अमिताभ बच्चन, ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जयाप्रदा, राज बब्बर, गोविंदा, स्मृति ईरानी, परेश रावल , किरण खेर प्रमुख हैं।

Exit mobile version