नयी दिल्ली: भारत के लिए रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के संबंध में की गई टिप्पणी के लिए रविवार को खेद व्यक्त किया और कहा कि उनके कहने का आशय केवल यह था कि लावरोव को काफी सराहा जाता है।
शुक्रवार को मीडियार्किमयों के साथ बातचीत में, एक पत्रकार ने अलीपोव से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होने के फैसले के बारे में पूछा और मजाक में कहा कि वह रूसी महिलाओं के बीच कितने लोकप्रिय हैं और अगर वह भारत आते तो अच्छा होता।
राजदूत ने सवाल पूछने वाले व्यक्ति को धन्यवाद दिया और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “वैसे तो, लावरोव शादीशुदा हैं। लेकिन वह आ रहे हैं। वैसे, वह व्यभिचारी हैं।” ‘फॉरेन कॉरेस्पॉडेंट्स क्लब ऑफ साउथ अफ्रीका’ में बातचीत के दौरान अलीपोव की इस टिप्पणी से वहां मौजूद लोग हंसने लगे ।
अलीपोव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ मुझे खेद है कि मेरे शब्दों से कुछ लोग आहत हुए। मेरा सिर्फ इतना कहना था कि लावरोव महिलाओं के बीच सज्जन पुरुष के तौर पर प्रसिद्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ साथ ही अपनी बुद्धिमत्ता, वाकपटुता के कारण वह पुरुषों के बीच भी लोकप्रिय हैं।’’ रूसी राष्ट्रपति पुतिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौ और दस सितंबर को होने वाले जी 20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। रूस की ओर से विदेश मंत्री लावरोव इसमें हिस्सा लेंगे।