विज्ञापन

कनाडा और अमेरिका में चले ‘ट्रेड वॉर’ का पंजाब पर भी पड़ सकता है असर, हर वर्ष होता लाखों रुपए का व्यापार

कनाडा और अमरीका में शुरू हुए ‘ट्रेड वॉर’ का असर पंजाब पर भी पड़ सकता है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से इम्पोर्ट की जाने वाली सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत के हिसाब

Trade war: कनाडा और अमरीका में शुरू हुए ‘ट्रेड वॉर’ का असर पंजाब पर भी पड़ सकता है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से इम्पोर्ट की जाने वाली सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत के हिसाब से टैरिफ लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। सिर्फ तेल पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। दूसरी तरफ कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी अमरीकन वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है। पहली किश्त में 1200 वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, इनमें शराब, मोटरसाइकिल, आंडा-मीट जैसी वस्तुएं हैं। अमेरिका के द्वारा टैरिफ लगाने से कनाडा में महंगाई होगी और उनकी जीडीपी पर कम से कम 3.5 प्रतिशत असर पड़ेगा। कहने का भाव उनकी जीडीपी में 3.5 प्रतिशत की कमी आ सकती है। इससे कनाडा की आमदन में भी बुरा असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि कनाडा में लाखों की संख्या में पंजाबी मूल के लोग रहते हैं। इनकी आमदनी में कमी आएगी। यह लोग 1000 करोड़ के करीब हर महीने पंजाब में अपने परिवारो को भेजते हैं। बहुत से पंजाबी मूल के इंडो कनेडियन हर वर्ष पंजाब आते हैं और लुधियाना, जालंधर, फगवाड़ा जैसे शहरों से लाखों रुपए की खरीदो-फरोख्त करके वापस कनाडा लेकर जाते हैं। उनकी आय में कमी होने के कारण वह अब उतनी खरीदो-फरोख्त नहीं कर सकेंगे, जितनी पहले कर रहे थे।

लोगों का मानना है कि जो कनाडा और अमेरिका में व्यापार युद्ध चल रहा है, उसका असर पंजाब में पड़ना अवश्य है। पहले ही कनाडा में बहुत महंगाई चल रही है और लोगों की बचत में बहुत बड़ी कमी आई है। उनके रोजगार पर भी असर पड़ा है। ऐसे ही अमरीका में भी पंजाबी मूल के लाखों लोग रहते हैं, जो हर माह अपनी बचत से कुछ हिस्सा पंजाब में अपने परिवारों को भेजते हैं, इसमें भी कमी आएगी और इसका असर भी पंजाब के अर्थचारे पर पड़ेगा। कनाडा और अमरीका से आने वाले प्रवासी हर साल पंजाब में लाखों रुपए मकान बनाने और गाड़ियां खरीदने बगैहरा पर खर्च करते हैं। उनमें से ज्यादातर अपने बच्चों की शादी भी यहां आकर करते हैं और इसके लिए भी लाखों रुपए की खरीदो-फरोख्त करते हैं।

इन सब पर असर पड़ने की संभावना है। पता चला है कि जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो में आपसी बातचीत हो सकती है। ट्रूडो पहले कह चुके हैं कि वह कई दिनों से ट्रंप से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बात नहीं बनी। दूसरी तरफ ट्रंप कह रहे हैं कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो इससे कनाडा का फायदा है और इससे उसको कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा और अमेरिका उसको पूरी सिक्योरिटी भी मुहैया करवाएगा। लेकिन कनाडा के लोग ट्रंप के इस बयान के खिलाफ एकजुट होने शुरू हो गए हैं।

उन्होंने कनाडा में सिर्फ कनाडा में पैदा हुई और कनाडा में बनी वस्तुओं को खरीदने के लिए बड़ी मुहिम शुरू कर दी है और लोग प्रचार कर रहे हैं कि कनेडियन सिर्फ कनाडा में बनी और पैदा हुई चीजें ही खरीदें। ट्रूडो भी ऐसा अपने लोगों को कह चुके हैं। ट्रूडो ने तो यह भी कह दिया है कि कनेडियन लोग सैर-सपाटे के लिए अमेरिका की वजाय अपने ही देश में अलग-अलग स्थानों पर जाएं और कनाडा के कुदरती नजारों का आनंद मानें।

Latest News