Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी

केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हमारे देश की जनता की जिन्दगी में नये साल में खुशियां व समृद्वि आये और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को हम पूरा कर पायें। उन्होंने कहा कि नये साल को सरकार ने किसानों को समर्पित किया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हदृय से धन्यवाद देता हूं। आज कैबिनेट ने किसानों के हित में 3 बड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि राज्य पहले अपना हिस्सा नहीं देते थे। राज्य बहुत देर करते थे लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि हम अपना हिस्सा तत्काल डालेंगे। ऐसे अनेकों फैसले फसल बीमा योजना में किये गये हैं: –

उन्होंने दूसरे फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि कैबिनेट ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर एकमुश्त विशेष पैकेज को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है  कि डीएपी किसानों के लिए किफायती बना रहे।

शिवराज सिंह चौहान ने तीसरे फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने भारत के सहकारिता मंत्रालय और इंडोनेशिया के व्यापार मंत्रालय के बीच गैर बासमती सफेद चावल (एनबीडब्ल्यूआर) के व्यापार पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है। इसके अर्न्तगत:-

चौहान ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अगले एक महीने के कामकाज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और उन लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास जारी रहेगा।

Exit mobile version