Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्लास्टिक के खतरे से निपटने के लिए भारत में एकजुट प्रयास की जरूरत: संजय कुमार

नयी दिल्ली: नीति आयोग के विकास निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) के महानिदेशक और पुनर्चक्रण आधारित अर्थव्यवस्था मिशन के प्रमुख संजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि भारत में प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों के संयुक्त प्रयास की जरूरत है। कुमार मंगलवार को यहां गैर सरकारी संगठन भारत सोका गक्कई (बीएसजी) के ‘प्लास्टिक को न कहें’ अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा ,“ प्लास्टिक के खतरे से निपटने के लिए व्यक्तियों, उद्योगों और सरकार को मिलकर काम करना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग कम करना, पुनर्चक्रण और टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण कदम हैं।

Exit mobile version