Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली में प्रदूषण के चलते ‘लॉकडाउन’ जैसे आसार, वर्क फ्रॉम होम पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए संकेत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के राज्य पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण (Delhi Pollution Level Today) की मार झेल रहे हैं. 6 दिनों से तो हालात काफी ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं। लेकिन सोमवार को तो आलम ये था कि सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य के बराबर पहुंच गई थी। स्कूल और ऑफिस जाने वालों को इस कारण अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां कछुए की रफ्तार से चल रही हैं। इस बीच दिल्ली में सरकार ने कुछ समय के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करवा दिए हैं। छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। सभी के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या ऑफिस भी बंद होंगे? यानि कोरोना काल जैसे वर्क फ्रॉम फिर से शुरू हो जाएगा।

इसी बिच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री को कृत्रिम वर्षा के लिये एक बार फिर चिट्ठी लिखी है। गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए घर से काम करने और सम-विषम (ऑड-ईवन) जैसे उपायों को लागू करने के लिए जल्द ही फैसला किया जाएगा। गोपाल राय ने बताया, ‘‘बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित लोगों को सांस लेने में परे‍शानी हो रही है और हमें इस स्थिति पर बहुत अफसोस है। ”

 

 

Exit mobile version