Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी और शरद पवार के बीच हुई बातचीत: जयंत पाटिल

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की है। राकांपा (शरद पवार गुट) की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा था कि महाविकास अघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है और अंतिम फैसले की घोषणा 27 और 28 फरवरी को गठबंधन की बैठक के बाद की जाएगी।

पाटिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पवार और राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की है।’’ एमवीए में कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी शामिल है। पाटिल ने यह भी कहा कि संगठन से जुड़े मुद्दों के अलावा सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने बृहस्पतिवार को पवार से मुलाकात की।

Exit mobile version