Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा ऑड-ईवन’, राय बोले- बारिश से घटा प्रदूषण…हवा में भी हुआ सुधार

नेशनल डेस्क: दिल्ली में गुरुवार रात से हो रही बारिश ने दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत दिलाई है। वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से पिछले 10 दिन से परेशान दिल्लीवासियों को गुरुवार को रातभर हुई बारिश के कारण राहत मिली एयर क्वालिटी में भी सुधार हुआ।

 

इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अब दिल्ली में ऑड ईवन लागू नहीं होगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 13 से 20 नवंबर तक जो ऑड ईवन लागू होना था वो अब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात दिल्ली में हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया है और इससे हवा में भी सुधार हो गया है इसलिए अभी ऑड ईवन लागू नहीं होगा। दिवाली के बाद समीक्षा बैठक होगी, उसके बाद ऑड ईवन पर फैसला लिया जाएगा।

 

इससे पहले, दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि आपको जो करना है, आप करें, कल को आप कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने करने नहीं दिया। हम बस ये कहना चाहते है कि असर हो रहा है स्कीम का या नहीं, आप अपना फैसला लीजिए, इसमें हम कुछ नहीं कह रहे हैं।

 

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण की शुरुआत होने के साथ ही ऑड-ईवन पर भी चर्चा शुरू हो जाती है। बढ़ते प्रदूषण का हवाला देकर दिल्ली में ऑड-ईवन लगाया जाता है। ऑड तारीखों पर Odd (जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 ) नंबर वाली और ईवन तारीखों पर Even नंबर (जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 0, 2, 4, 6, 8) वाली कारें चलती हैं।

Exit mobile version