Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस तरह मिली थी मिस्टर इंडिया के ‘कैलेंडर’ से Satish Kaushik के फ़िल्मी करियर को पहचान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक का 8 मार्च 2023 को हार्ट अटैक आने की वजह से महज 66 साल की उम्र में निधन हो गया। ऐसे में सभी एक्टर की मौत से शोक में डूबे हुए हैं। एक्टर आज हमारे बीच भले ही नहीं हैं लेकिन उनके निभाए किरदार निभाए हैं उनकी वजह से हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे। बात अगर उनके करियर की करें तो उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ फ़िल्में डायरेक्ट भी और कई अवॉर्ड्स भी जीते।

अगर बात उनकी फिल्मों में करें तो सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी कई नामी फिल्मों शामिल हैं। बता दें के सतीश कौशिक को असली पहचान ‘मिस्टर इंडिया’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘कैलेंडर’ का रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में ‘चंदा मामा’, ‘साजन चले ससुराल’ में ‘मुत्थू स्वामी’, ‘परदेसी बाबू’ में ‘हैप्पी हरपाल सिंह’ और ‘राम लखन’ में ‘काशीराम’ जैसे किरदार निभा कर सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई।

सतीश कौशिक ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किया है, जिसमें -उन्हें ‘परदेसी बाबू’ में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए ‘बॉलीवुड अवॉर्ड’ मिला। ‘कागज’ में सपोर्टिंग रोल के लिए वह ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ भी अपने नाम कर चुके हैं। ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ के लिए दो ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ मिले हैं। इसके इलावा उन्हें ‘थार’ के लिए ‘ओटीटी प्ले अवॉर्ड’ भी मिला चूका है। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया। लेकिन पहले बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और दूसरी फिल्म ‘प्रेम’ फ्लॉप हो गई। लेकिन इसके बाद बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ जैसी हिट फिल्मों ने बोस्क ऑफिस में सुपर डुपर हिट भी हुई। ऐसे में एक्टर अपनी इन्हीं दमदार फिल्मों को लेकर सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ गए।

Exit mobile version