Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यह जनता का बजट, हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए कहा कि ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा, ‘विकसित भारत’ के मिशन को आगे ले जाएगा और साथ ही विकास, निवेश और उपभोग को कई गुणा बढ़ाएगा। आम बजट पर एक वीडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया में मोदी ने कहा ये बजट न केवल देश की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है, बल्कि भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करता है। उन्होंने वित्त मंत्री और उनकी टीम को जनता का बजट पेश करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह लोगों के हाथों में अधिक पैसा देने वाला बजट है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत की विकास यात्र का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई क्षेत्र युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को आगे ले जाने वाला है, ये बजट फोर्स मल्टीप्लायर है।’ उन्होंने कहा, ‘यह बजट बचत, निवेश और उपभोग को बढ़़ाएगा और साथ ही विकास को भी तेज़ी से बढ़़ाएगा।’

Exit mobile version