Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस बार झारखंड में JMM और Congress का हो जाएगा सूपड़ा साफ : PM Modi

Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi

JMM and Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के देवघर के सारठ विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों ने आपका रोजगार और जमीन छीनी है। उन्होंन कहा कि इस बार झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है ।कई जातियों के नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी ओबीसी हैं लेकिन कांग्रेस चाहती है कि ये जातियों आपस में लड़ जाएं। कांग्रेस चाहती है कि आदिवासी आपस में लड़ जाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड बनाया और हम ही इस संवारेंगे। कहा कि झारखंड की ऊर्जा से पूरा देश रोशन हो रहा है लेकिन मेरा सपना है कि झारखंड देश के आग्रिम राज्यों में खड़ा हो कहा कि आज झारखंड में मतदान हो रहा है। हर बूथ में रोटी-बेटी और माटी बचाने का संकल्प दिख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं झारखंड में जहां भी गया हर जगह घुसपैठ सबसे बड़ी चिंता है। झारखंडी गौरव झारखंड की पहचान है। अगर ये खत्म हो जाएगी तो क्या होगा। उन्होंने आकड़ों की बात करते हुए कहा संताल परगना में आदिवासियों की संख्या आधी रह गई है। झारखंड के जल-जंगल और जमीन पर दूसरे कब्जा कर रहे हैं। जेएमएम-कांग्रेस सरकार घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए हैं।

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है। ये इसी तिकड़म में रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे हो। लेकिन मोदी आपके परिवार की चिंता करते हैं। इन लोगों ने आपका जल लूटा, जंगल लूटा, जमीन लूटी, बालू-गिट्टी लूटा, कोयला लूटा। उन्होंने पेपर लीक पर हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि इन लोगों ने आपके बच्चों का पेपर लूटा है सरकारी नौकरी लूट कर अपने चहेतों को दे दी।

Exit mobile version