Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जो ‘‘भाजपाई वॉशिंग मशीन’’ में नहीं गए, वो भ्रष्टाचारी, जो स्नान कर लिए, वो आज्ञकारी : Mallikarjun Kharge

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिसरों से 350 करोड़ रुपए से अधिक की नगदी बरामदगी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले के बाद उन पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि जो ‘‘भाजपाई वॉशिंग मशीन’’ में नहीं गए, वह भ्रष्टाचारी हो गए, लेकिन जिन्होंने उसमें स्नान कर लिया, वह आज्ञकारी बन गए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी ‘मनी हाइस्ट’ की बात कर रहे हैं, तो लगे हाथ, यह भी बता दें कि जानबूझकर कर्ज अदा नहीं करने वाले 16,663 लोगों ने बैंको को 3.35 लाख करोड़ रुपए का चूना कैसे लगाया ?’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या कारण है कि 2014-15 के बाद से बैंकों द्वारा 10.42 लाख करोड़ रुपए का कारपोरेट कर्ज बट्टे खाते में डाला गया, लेकिन वास्तविक ऋण वसूली 1.61 लाख करोड़ रुपये ही क्यों रही ? क्यों सरकारी लूट के कारण आज खुदरा महंगाई दर 5.5 प्रतिशत पर है, और 74 प्रतिशत भारतीय पौष्टिक आहार से वंचित हैं ?’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया, ‘‘जो भाजपाई वॉशिंग मशीन में नहीं गए, वह तो भ्रष्टाचारी, जो उसमें स्नान कर लिए, वह बने आज्ञकारी !!’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद साहू के परिसरों से 350 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, कि ‘भारत में ‘मनी हाइस्ट’ कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं।’’ ‘मनी हाइस्ट’ डकैती पर आधारित एक स्पेनिश ड्रामा सीरिज है।

Exit mobile version